Tuesday 25 October 2016

नींद न आने का होम्योपैथिक इलाज


नींद न आने का इलाज
















कारण - मानसिक समस्याएं, पुरानी कब्ज, नशा करना, हृदय-रोग, चाय-कॉफी का अधिक सेवन, अधिक भोजन या अधिक उपवास, दिन में सोना आदि कारणों से रात की नींद नहीं आती है।

लक्षण - रोगी को रात को नींद नहीं आती अथवा आकर बार-बार खुल जाती है जिससे थकान बेचैनी होती है

अनिद्रा का उपचार

वायामल सीरप-20 बूंद, रोवोल्फिया सपॅन्टिना Q-15 बूंद, एक्वा-1 औंस - इन सभी को मिला लें यह दो मात्रायें हैं। प्रतिदिन सुबह-शाम एक-एक मात्रा लेने से अनिद्रा-रोग में लाभ होता है

प्लेनटीवल लिक्विड-20 बूंद, कॉफिया क्रुडा Q-10 बूंद, गुनगुना पानी-1 औंस - इन सभी को मिला लें इस मात्रा को रात को सोते समय रोगी को दे दें-इससे उसे नींद जायेगी यदि कई रातों से लगातार नींद रही हो तो ऐसी ही एक मात्रा दिन में भी दें और एक रात में दें। कुल दो मात्रायें दें

काली ब्रोम Q-5 बूंद, क्लोरल हाइड्रेट Q-3 बूंद, एवेना सैटाइवा Q-15 बूंद, पैसिफ्लोरा Q-20 बूंद, मॉर्फिनम Q-5 बूंद, एक्वा-1 औंस, इन सभी को मिला लें। यह एक मात्रा है | इसे रोगी को रात को सोते समय दें | मस्तिष्क-विकार के कारण नींद आने पर विशेष रूप से लाभप्रद है।

पथ्य - प्रतिदिन थोड़ा शारीरिक व्यायाम करना, पौष्टिक भोजन लेना, प्रतिदिन स्नान करना-ये अच्छे पथ्य हैं रात में अच्छी नींद आये-इसके लिये जरूरी है कि रोगी दिन में सोये

No comments:

Post a Comment