Monday 24 October 2016

आधासीसी का दर्द का होम्योपैथिक इलाज

आधासीसीका दर्द










कारण - अत्यधिक मानसिक श्रम, शरीर से रस-रक्त अधिक निकल जाना, पौष्टिक भोजन का आभाव, सफाई का अभाव, शोर-शराबे में रहना आदि कारणों से यह रोग हो जाता है

लक्षण - इस रोग में आधे सिर में-चाहे वह दाँयी ओर हो या बाँयी ओर दर्द होता है बेचैनी, वमन, रोशनी-आवाज से चिढ़, मानसिक परेशानी आदि लक्षण प्रकट होते हैं

उपचार

स्पाईजीलिया 200-1 बूंद, नैट्रम म्यूर 200-1 बूंद, सैंगुनेरिया 200-1 बूंद- इन सभी को 15 ग्रेन शुगर ऑफ मिल्क में मिला दें यह तीन मात्रायें हैं प्रत्येक आधा-आधा घण्टे के अन्तर से तीनों मात्रायें दे दें। ध्यान रखने की बात यह है कि यह मात्रायें दर्द तीव्र होने की स्थिति में दें बल्कि जब दर्द कम या बन्द हो जाये, तब दें आवश्यकता महसूस होने पर तीन दिन बाद पुनः दे सकते हैं। इस प्रकार देने से आधासीसी का दर्द में लाभ होता है।

काली ब्रोमाइड Q-3 बूंद, कैफीनम हाइट्रेट Q-5 बूंद, एन्टीफैबरीन Q-5 बूंद, क्लोरोफार्म-4 बूंद, फैनस्टीन Q-5 बूंद, एक्वा-1 औंस - इन सभी को मिला लें यह एक मात्रा है रोग का दौरा प्रारम्भ होते ही ऐसी केवल एक मात्रा दें

पथ्य- रोगी की सर्दी-गर्मी, शोर-शराबे, धूल-धुंये भरे वातावरण से बचाना चाहिये रोगी को पौष्टिक पदार्थ देने चाहिये और आराम कराना चाहिये।

No comments:

Post a Comment