![]() |
कारण - ठण्ड लगना, धूल-धुएं भरे वातावरण में रहना, शरीर को ताजा हवा या धूप न मिल पाना, ठंडे-गर्म पदार्थ एक साथ खाना, पौष्टिक पदार्थों का अभाव, अधिक परिश्रम, अधिक भोग आदि ।
लक्षण- बार-बार खाँसी उठती है । रोगी परेशान हो जाता है । खाँसी दो प्रकार की होती है -
पहली - कफ खाँसी, जिसमें खाँसी के साथ कफ रहता है।
दूसरी - सुखी खाँसी जिसमें खाँसी के साथ कफ नहीं रहता है।
खाँसी का होम्योपैथिक उपचार
● स्टिक्टा पल्मोनेरिया 30 -2 बून्द, हायोसायमस 6 -2 बून्द, रुमेक्स 30 - 2 बूंद, शुगर ऑफ मिल्क - 20 ग्रेन - इन्हें मिला लें । यह चार मात्रायें हैं । प्रतिदिन चार मात्रा देनी चाहिये । आवश्यकता होने पर छ: मात्रायें तक दे सकते हैं। इस मिश्रण से सूखी खाँसी, टी.बी. की खाँसी, थकान के कारण खाँसी, अनिद्रा के कारण खाँसी आदि लक्षणों में लाभप्रद है ।
● इपिकाक 30-10 बूंद, सेनेगा 30-10 बूंद, जस्टीशिया अधाटोडा 3x-10 बूंद, एक्वा-दो औंस - सभी को मिला लें । यह चार मात्रायें हैं । इस प्रकार प्रतिदिन चार मात्रायें देने से प्रत्येक प्रकार की खाँसी, विशेष रूप से सूखी और कफ खाँसी में आराम होता है ।
● ब्रायोनिया 3x -1 बूंद, ड्रोसेरा 6 -1 बूँद, यूकेलिप्टस 3x -1 बूँद, इपिकाक 30 -2 बूंद, एण्टिम सल्फ 3x -10 ग्रेन, शुगर ऑफ मिल्क -30 ग्रेन - इन्हें मिला लें । यह चार मात्रायें हैं । इस प्रकार प्रतिदिन चार मात्रायें देने से लाभ होता हैं ।
● एकोनाइट 30 -5 बूंद, इपिकाक 30-5 बूंद, स्पांजिया टोस्टा 30 - 5 बूंद, हिप्पर सल्फर 30 -5 बूंद, एक्वा-दो औंस - इन्हें मिला लें । यह दो मात्रायें हैं । इस प्रकार प्रतिदिन चार मात्रायें देने से खाँसी, ठण्ड लगना, बुखार आदि में आराम होता है ।
● जस्टीशिया अधाटोडा Q-5 बूंद, ओसिमम सैंक्टम Q-5 बूंद, इपिकाक Q -3 बूंद, एक्वा-एक औंस - इन्हें मिला लें । यह एक मात्रा है। इस प्रकार की प्रतिदिन तीन मात्रायें देने से प्राय: सभी प्रकार की खाँसी में विशेष लाभ होता हैं ।
● यर्बा सैन्टा Q-5 बुंद, जस्टीशिया अधाटोडा Q-5 बुंद, इपिकाक Q-3 बूंद, मकरध्वज Q-3 बूंद, मैन्थापिप Q-2 बूंद, ब्रायोनिया Q-1 बूंद, एक्वा-एक औंस - इन सभी को मिला लें । यह एक मात्रा है | इस प्रकार प्रतिदिन तीन मात्रा देने से सभी प्रकार की खाँसी विशेषकर सूखी और कफज खाँसी में आराम होता है ।
पथ्य - शुद्ध हवा में घूमना चाहिये। पौष्टिक पदार्थ खाने चाहिये परन्तु तैलीय पदार्थ न खायें । मिश्री चूसना लाभप्रद है ।
No comments:
Post a Comment